बहराइच : नेटवर्क की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के खराब नेटवर्क से उपभोक्ता काफी परेशान हो गए हैं। सभी ने शनिवार को टावर के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। मिहिपुरवा विकास खंड के ग्राम सेमरी घटही के साथ हरखापुर, सुजौली समेत अन्य गांवों में लगभग 15हजार से …

मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के खराब नेटवर्क से उपभोक्ता काफी परेशान हो गए हैं। सभी ने शनिवार को टावर के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन भेजा।

मिहिपुरवा विकास खंड के ग्राम सेमरी घटही के साथ हरखापुर, सुजौली समेत अन्य गांवों में लगभग 15हजार से अधिक उपभोक्ता विभिन्न कंपनियों का सिम और नेट प्रयोग करते हैं। कई दिनों से नेटवर्क खराब है। इससे व्यापारियों के साथ जनसेवा केंद्र, खाद विक्रेता, डाक विभाग और लोकवाणी केंद्र का संचालन बंद हो रहा है। इसकी शिकायत करने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।

इसको लेकर शनिवार ग्रामीण गांव में स्थित बीएसएनएल और जियो टावर के पास एकत्रित हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुधाकर मिश्रा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार, राम चंदर, नवीन मिश्रा, पंकज पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –अल्मोड़ा: बारिश ने जिले के 13 मार्गों पर लगाया ब्रेक

संबंधित समाचार