मेधावी छात्रा : आईआईटी में चयनित छात्रों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हमीरपुर। शहर स्थित श्रीविद्या मंदिर इंटर कालेज के दो छात्रों ने अपनी मेधा के बल पर आईआईटी में चयनित होकर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बता दें कि कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्राम चंदपुरवा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार कुशवाहा एवं बिवांर कस्बा निवासी यश पुत्र …

अमृत विचार, हमीरपुर। शहर स्थित श्रीविद्या मंदिर इंटर कालेज के दो छात्रों ने अपनी मेधा के बल पर आईआईटी में चयनित होकर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

बता दें कि कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्राम चंदपुरवा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार कुशवाहा एवं बिवांर कस्बा निवासी यश पुत्र राहुल श्रीवास्तव ने शहर के श्रीविद्या मंदिर इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा सर्वोतम अंकों में प्राप्त की।

दोनों का आईआईटी में चयन हुआ है। आईआईटी में चयनित होने पर विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शिव भूषण सिंह ने बताया कि दोनों छात्रों के परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। इसके चलते बाहर रहकर बिना कोचिंग किए सिर्फ फिजिक्स की ऑनलाइन कोचिंग के सहारे सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें:- मेधावी छात्र के इलाज के लिए योगी ने दी 10 लाख की मदद

संबंधित समाचार