Kanpur में अन्नू अवस्थी के बाद समाजसेवी ने डेंगू पर किया अनोखा प्रदर्शन, कूड़े के सामने मच्छरदानी रख मॉर्टिन से उतारी आरती
Kanpur के रतनलाल नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती में समाजसेवी ने अनोखा प्रदर्शन किया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। यहां समाजसेवी ने कूड़े के सामने मच्छरदानी रख मॉर्टिन से आरती उतारी है। सीएम योगी, महापौर और नगर निगम की फोटो रख विरोध जताया है।
कानपुर, अमृत विचार। गंदगी और डेंगू के प्रकोप से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रतनलाल नगर के महादेवनगर कच्ची बस्ती में इसके विरोध में एक समाजसेवी कूड़ेघर के सामने मच्छरदानी लेकर बैठ गया। सीएम योगी, महापौर प्रमिला पांडेय, क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम की फोटो लगाकर आरती की, और गंदगी को लेकर चेताया। यह अनोखा प्रदर्शन शहर में चर्चा का विषय बन गया।
समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि जोन-5 के अतर्गत वार्ड-34 में महादेव नगर कच्ची बस्ती में नगर निगम ने अवैध रूप से कूड़ा घर बना दिया है। यहां दो चिंटल्स स्कूल और रोज बड्स स्कूल भी हैं। जिनके बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। शहर में डेंगू चरम पर है, यहां पर कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार आंखे बंद करे हैं।
मच्छरदानी और फोटो रख प्रदर्शन
कृष्ण कुमार राजपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, सांसद, महापौर, गोविंद नगर विधायक, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के चित्र को कूड़े में रखकर वहीं बैठ गया। चित्र पर मच्छरदानी से ढककर उन्हें बचाते हुए आरती उतारी। उन्होंने अवैध कूड़ा घर को महादेव नगर कच्ची बस्ती से तत्काल हटाने की मांग की।
सफाई और दवा छिड़काव की मांग
उन्होंने महादेवनगर कच्ची बस्ती, बर्रा-7, बर्रा-3, रतनलाल नगर और गुजैनी क्षेत्रों में सफाई, नालियों की सफाई करवाकर एंटी लार्वा, मेलाथिआन पाउडर, कीटनाशक दवा का छिड़काव और व फॉगिंग कराने की मांग की। सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या व अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाने की मांग की।
