बहराइच : दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाना पड़ रहा भारी, विभाग कर रहा हीलाहवाली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बहराइच। आवेदन करने के बाद भी दिव्यांग अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी करने में हीलाहवाली की जा रही है। जिससे दूर दराज गांवों में निवास करने वाले अभ्यर्थी जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। लेकिन भीड़ अधिक होने से उनके पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं।

जिले के दिव्यांग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। इसके लिए कोई एक वर्ष तो कोई छह माह पूर्व ही विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करवा चुका है। लेकिन इन अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट नहीं बन रहे हैं। सीएमओ सभागार में इसके लिए प्रत्येक सोमवार को अभ्यर्थियों को बुलाया भी जाता है।

इसके बाद भी इन सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। सोमवार को जनपद के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग आवेदक पहुंचे। सभी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। सुजौली निवासी हरी लाल गौतम ने बताया कि उन्होंने आठ माह पूर्व आवेदन किया था। लेकिन अभी तक उनका प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सका है। इसी अन्य क्षेत्र के लोग भी परेशान दिखे।

इस मामले में सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भी कई प्रक्रिया से जांच हो रही है। डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही पत्र जारी किया जा रहा है। इससे थोड़ा समय लग रहा है। इसके लिए अलग कक्ष भी स्थापित है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच : जिला उद्यान ऑफिस के कक्ष में लटका रहा ताला, किसानों में मायूसी

संबंधित समाचार