Shine City के सीएमडी राशिद नसीम के खिलाफ CBI ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
लखनऊ। Shine City के निदेशक राशिद नसीम (Rashid Naseem) के खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) के सिफारिस पर सीबीआई (CBI) ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर किया। बता दें कि राशिद नसीम पर करोड़ों रुपए के घोटले का आरोपी है। राशिद नसीम प्लाट और विभिन्न लुभावनी योजनाओं के नाम पर तमाम लोगों से 60 हजार करोड़ की ठगी के आरोपित है। राशिद के खिलाफ सिर्फ गोमतीनगर कोतवाली में ही 400 से अधिक ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।
दर्ज मुकदमों का ब्योरा
- लखनऊ : 500 से अधिक मुकदमें
- सिर्फ गोमतीनगर थाने में : करीब 400 मुकदमें
- ईओडब्ल्यू : 455 मुकदमों की कर रही जांच
- देश के विभिन्न जनपदों में दर्ज मुकदमे : पांच हजार करीब
- ठगी के शिकार लोग : 10 लाख से अधिक
- इन पर दर्ज हैं मुकदमे : दोनों ठग भाई समेत कंपनी के 50 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी
यह भी पढ़ें:-UP Weather Update: यूपी में ठंड का कहर जारी रहेगा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
