रायबरेली: घना कोहरा और सर्द हवाओं का सितम जारी, आमजन जीवन बेहाल
अमृत विचार, रायबरेली। बीते दिनों से जारी शीतलहर का रुख अब और तल्ख हो गया है। घना कोहरा, सर्द हवाओं के साथ ही गुरुवार रात से ठंड का सितम जारी हैं, और शुक्रवार सुबह पारा लुढ़क गया जिले का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह से हो रही गलनभरी सर्दी से आमजन जीवन प्रभावित है। इस भीषण सर्दी में आवश्यक काम को छोड़कर ज्यादातर लोग घरों पर ही दुबकने को मजबूर है।
वहीं शहर से लेकर गांवो की बाजारों में लोगो की आवाजाही नाकाफी रही। वही दुकानदार दिनभर अलाव तापते रहे। वही सड़क पर भी मुसाफिरों का आना जाना कम रहा जिसकी वजह से जरूरी काम से निकले लोगो को अपने गंतव्य तक पहुंचने में घण्टो समय लगा। भीषण ठंड के कारण ही जिले के सभी बोर्डो के स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
ठंड की वजह से सरकारी दफ्तरों में भी लोगो की भीड़ नही रही जबकि इस सर्दी में मरीजों को खासी कठिनाई उठानी पड़ रही हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। गुरुवार को दोपहर बाद जहा धूप खिली थी वही शुक्रवार को मौसम के खुलने के आसार नही दिख रहे हैं। इस सर्दी के मौसम में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों के सामने में भी बड़ी समस्या है।
यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री योगी ने जयराम ठाकुर को जन्मदिन की दी बधाई
