बरेली: मास्टर जी पर भरोसा नहीं, बीटीसी प्रशिक्षु करेंगे निपुण विद्यार्थियों की पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शासन ने लागू की योजना, डायट का हर प्रशिक्षु करेगा 10 विद्यालयों का भ्रमण

बरेली, अमृत विचार। बेसिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के नाम पर किए जाने वाले प्रयोग आम हैं। ऐसा ही एक प्रयोग अब निपुण बच्चों की पहचान के लिए किया जाएगा। स्कूलों में तैनात शिक्षकों के बजाय इस बार यह काम डायट के बीटीसी प्रशिक्षुओं को सौंपा गया है और इसके लिए दस लाख का बजट भी दिया गया है। हर बीटीसी प्रशिक्षु जनवरी से मार्च तक 10 स्कूलों का भ्रमण कर निपुण विद्यार्थियों को चिह्नित करेगा।

यह भी पढ़ें- बरेली : खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

बेसिक शिक्षा महानिदेशक ओर से डायट प्राचार्य को भेजे गए पत्र के मुताबिक बीटीसी प्रशिक्षु जनपद के सभी 2482 परिषदीय स्कूलों में भ्रमण कर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता का आंकलन करेंगे। डायट प्राचार्य और बीटीसी प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद निजी स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए बीटीसी प्रशिक्षुओं को निपुण विद्यार्थी की पहचान करनी होगी। प्रशिक्षुओं को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। बीटीसी प्रशिक्षुओं के विद्यालय भ्रमण के लिए डायट को 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।

मुन्ने अली ने प्राचार्य ने कहा कि डायट में प्रशिक्षणरत 390 बीटीसी (डीएलएड) प्रशिक्षु ही विद्यालयों का भ्रमण कर निपुण विद्यार्थियों का चयन करेंगे। महानिदेशक के निर्देश पर जल्द ही काम शुरू होगा। दो बीटीसी प्रशिक्षुओं को संयुक्त रूप से प्रतिमाह पांच कार्य दिवसों में 10 विद्यालयों का भ्रमण करना होगा। वे रैंडम आधार पर निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से कक्षा एक से तीन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की दक्षता का आंकलन करेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रतिदिन 500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: किला पुल तीन माह के लिए बंद फिर भी दौड़ पड़े वाहन, लगा लंबा जाम

संबंधित समाचार