अयोध्या: सितार वादक से छात्रों ने जानीं सितार की बारीकियां

अयोध्या: सितार वादक से छात्रों ने जानीं सितार की बारीकियां

अमृत विचार, अयोध्या। सोमवार को जेबी अकादमी में स्पिक मैके अयोध्या चैप्टर के तत्वावधान में यूपी विरासत श्रृंखला 23 के तहत सितार वादन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंध निदेशिका मंजुला झुनझुनवाला, प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार व अंतरराष्ट्रीय सितार वादक पं. शुभेंद्र राव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

वहीं सवाल-जवाब कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों ने सितार वादक पं. शुभेंद्र राव से सितार से जुड़े प्रश्न पूछे, जिस पर उन्होंने छात्रों की जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह के निर्देशन में विद्यालय की छात्रा सान्या व दीपांशी ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय छात्र परिषद के छात्र श्रेयांश कृषि ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के डॉ. अंकित श्रीवास्तव, अनिल मल्होत्रा, पीसी तिवारी, निर्मल स्विन तथा श्याम श्रीवास्तव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Rojgar Utsav: मंत्री के सामने ही युवाओं ने खोल दी रोजगार मेले की पोल, बयां किया दर्द