कानपुर देहात : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,कानपुर देहात। कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा गांव में रविवार की शाम हुई बारिश के साथ बिजली गिरने से जानवरों को चारा लेने गई एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मैथा चौकी क्षेत्र के भुजपुरा गांव निवासी छोटे लाल की 45 वर्षीय पत्नी सुमन देवी रविवार की देर शाम घर से जानवरों का चारा लेने के लिए खेतो पर गई थी। तभी बारिश होने लगी और वह बबूल के पेड़ के नीचे बैठ गई।

उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। जब वह लौट के घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बाद में शव भदौरिया फाम हाउस के पास मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राकेश बहादुर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

यह भी पढ़ें : Lucknow SR College : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का हुआ खुलासा, तहरीर मिलते ही कार्रवाई करेगी पुलिस

संबंधित समाचार