बरेली : सुभाष नगर मार्केट की शेर सिंह बिल्डिंग राह निकलते राहगीरों की ले सकती है जान
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के सुभाष नगर क्षेत्र के मार्केट स्थित स्टेशन वाली गली के मोड़ वाली शेर सिंह नाम से मशहूर तीन मंजिला जर्जर बिल्डिंग के छज्जे की दीवार किसी भी वक्त राह निकलते राहगीर के ऊपर गिर सकती है। सांसद धर्मेंद्र कश्यप के पीआरओ राहुल कश्यप सुभाष नगर के रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने तीन मंजिला जर्जर बिल्डिंग की ओर देखा तो छज्जा बिल्कुल एक ओर गिरने की स्थिति मे नजर आया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को फोन कर सुभाष नगर की जर्जर बिल्डिंग के हालातों से अवगत कराया।
दरअसल,सुभाष नगर क्षेत्र की शेर सिंह नाम से मशहूर तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जो कभी भी गिर सकती है, लेकिन बिल्डिंग के नीचे दुकानदार जर्जर भवन के नीचे व्यापार का करने को मजबूर हैं क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी जर्जर बिल्डिंग के बारे में ध्यान तक नहीं दे रहे है।
सुभाष नगर वाजपेई मोड़ से स्टेशन को जाने वाले तपेश्ववरनाथ मंदिर की ओर जाने वाले लोगों को राह निकलते जर्जर बिल्डिंग के पास से होकर गुजरना पड़ रहा है। शेर सिंह नाम से मशहूर बिल्डिंग काफी पुरानी है और पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। लोग डर के कारण अंदर नहीं जाते हैं। जर्जर बिल्डिंग में दुकानदारों का भवन के अंदर प्रवेश करने का मन नहीं करता है, लेकिन क्या करें मजबूरी बस अपनी जान जोखिम में डालकर भवन के व्यापार करने को मजबूर है।
ये भी पढ़ें : बरेली: एक्सईएन की बढ़ी मुश्किलें, नगर आयुक्त ने मांगा स्पष्टीकरण, ठेकेदार की पत्नी को कमरे पर बुलाने का आरोप
