बरेली: होली पर दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग जारी है। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान भी अभी पूरी तरह नहीं किया गया है। मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली एक स्पेशल ट्रेन के बारे में ही मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी है जिसका भी बरेली जंक्शन पर ठहराव नहीं है।
ऐसे में यात्री बेसब्री से स्पेशल ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रहे हैं। बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी यूपी जाने वाली ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग चल ही रही थी। दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली से आने वाली कुछ ट्रेनों को छोड़कर लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।
यह भी पढ़ें- बरेली: स्मार्ट सिटी...जहां झूले रहे तार, हर पल खतरे में जिंदगी
दिल्ली से बरेली आने के लिए ट्रेन संख्या 22418 महामना एक्सप्रेस में 06 मार्च को 95 वेटिंग, 08 मार्च को 12 वेटिंग, ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में 06 मार्च को 127 वेटिंग, 07 मार्च को 81 वेटिंग, 12230 लखनऊ मेल में 6 व 7 मार्च को रिग्रेट व 8 मार्च को 25 वेटिंग, ट्रेन संख्या 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस में 6 मार्च को 150 व 7 मार्च को 99 वेटिंग, ट्रेन संख्या 15280 पूरबिया एक्सप्रेस में 6 मार्च को 118 व 6 मार्च को 52 वेटिंग,
15910 अवध असम एक्सप्रेस में 6 मार्च को 127 व 7 मार्च को 80 वेटिंग, ट्रेन संख्या 14208 पद्मावत एक्सप्रेस में 6 मार्च को 242 व 7 मार्च को 168 वेटिंग, ट्रेन संख्या 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में 6 मार्च को 120 व 7 मार्च को 84 वेटिंग, ट्रेन संख्या 14322 आला हजरत एक्सप्रेस में 6 मार्च को 54 व 7 मार्च को 60 वेटिंग ऑनलाइन दिखा रहा है। यह स्थिति इन ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी की है। इन ट्रेनों में से कुछ की एसी श्रेणियों में इक्का दुक्का टिकट बचे हैं।
इसके अलावा मुंबई से आने और जाने वाली ट्रेनों में भी होली की तरफ कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है। 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली एक्सप्रेस में 6 मार्च को 39 वेटिंग व 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस में 112 वेटिंग दिखा रहा है। दिल्ली से बरेली के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी और इंटर सिटी जैसी ट्रेनों में अब भी काफी संख्या में टिकट उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: बारात में शामिल होने आए तीन बच्चों के बस ने मारी टक्कर, एक की मौत, अन्य दो गंभीर
