पीलीभीत: घरेलू कलह के चलते सिपाही ने की फंदा लगाकर जान देने की कोशिश
बरखेड़ा, अमृत विचार। बरखेड़ा थाने पर तैनात एक सिपाही ने अपने आवास पर फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। शोर सुनकर जमा हुए लोगों की मदद से सिपाही को फंदे से उतारा गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्प्ताल पहुंचकर सिपाही के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। हालांकि मामला सिपाही से जुड़ा होने के चलते अफसर चुप्पी साधते नजर आए।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हरदोई ब्रांच नहर में उतराता मिला तेंदुए का शव, मची खलबली
घटना सोमवार की है। थाना बरखेड़ा में करीब आठ माह से तैनात सिपाही आकाश वर्मा (24) पत्नी के साथ मोहल्ला कुंदनपुर गौटिया में किराए के मकान में रहता है। किन्हीं कारणों के चलते दोपहर बाद सिपाही ने आवास पर ही फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। बताते हैं कि पत्नी ने फंदे पर लटकते देखा तो शोर मचाया।
उस पर आसपास के कुछ लोग जमा हो गए। सिपाही को फंदे से उतारने के बाद 108 एंबुलेंस से सीएचसी बरखेड़ा ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद सिपाही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिपाही के जिला अस्पताल पहुंचते ही पहले से मुस्तैद स्टाफ ने इलाज शुरू कर दिया। उधर, घटना का पता लगते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। कुछ ही देर में जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल पहुंच गया। एएसपी अनिल कुमार यादव भी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से सिपाही के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी कर मातहतों को निर्देशित कर चले गए।
दो दिन के अवकाश पर था सिपाही
सिपाही के खुदकुशी की कोशिश करने के पीछे गृह क्लेश की वजह सामने आ रही है। बताते हैं कि करीब एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। दंपति साथ रहते हैं। किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद में सिपाही गुस्सा गया था। हालांकि क्या बात रही इसे लेकर अभी अफसर भी कुछ नहीं बता सके हैं। यह भी सामने आया है कि रविवार और सोमवार को सिपाही अवकाश पर था। मंगलवार को उसकी वापसी होनी है।
बरखेड़ा थाने में तैनात सिपाही के खुदकुशी की कोशिश करने का मामला संज्ञान में आया है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल गए थे। पारिवारिक क्लेश में गुस्से में आकर ऐसा करने की बात अभी फिलहाल सामने आ रही है। इसे लेकर जानकारी करा रहे हैं--- अनिल कुमार यादव, एएसपी।
बरखेड़ा थाने में तैनात सिपाही आकाश वर्मा 108 एंबुलेंस से सीएचसी से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। उस वक्त उसकी हाल गंभीर थी। उसने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की थी। उसे भर्ती करके इलाज किया जा रहा है। हालत में काफी सुधार है--- डा. बीएस यादव, जिला अस्पताल के चिकित्सक।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: आठ माह से बीमार बुजुर्ग की मौत, भतीजे ने जताई हत्या की आशंका
