रायबरेली: साइकिल सवार को टक्कर मारकर खड्ड में पलटी कार , चार घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सलोन/ रायबरेली, अमृत विचार। सलोन-परशदेपुर मार्ग पर बुधवार को साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद कार पुलिया की बाउंड्री तोड़ते हुए खाई में पलट गई।घटना में साइकिल सवार समेत कुल चार लोग घायल हुए है।
          
बुधवार को दशरथ लाल पुत्र राम लखन निवासी वार्ड नंबर पांच नगर पंचायत परशदेपुर  साइकिल लेकर सलोन की तरफ जा रहा था। आदित्य सिंह पुत्र कैलास सिंह निवासी लवाना भवानीगंज थाना नवाबगंज अपने परिवार के साथ परशदेपुर की तरफ कार से जा रहे थे।बिजवलिया गांव के समीप अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। साइकिल सवार को टक्कर मरते हुए कार पुलिया से टकराकर कार खाई ने पलट गई।घटना के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर कार का गेट तोड़कर गाड़ी के अंदर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुँचे हल्का दरोगा संजय पाठक ने सभी घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया। 

डाक्टर रूपेश जायसवाल ने बताया कि कार सवार को हल्की चोटे आई थी।साइकिल सवार दशरथ लाल की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रिफ़र किया गया है। कोतवाली प्रभारी बृजेश रॉय ने बताया कि घटना की तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: वारदात को एक बड़े बिल्डर ने किया था फाइनेंस, असद फार्च्यूनर से लेकर आया बड़ी रकम  

संबंधित समाचार