अतीक अहमद को लेकर नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंची यूपी पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। तकरीबन 24 घंटे के बाद गुजरात की साबरमती जेल से चलकर प्रयागराज की नैनी जेल में यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को लेकर पहुँच गई है। अतीक को हाई सेक्यूरिटी बैरक में रखा जायेगा,जिसके लिए उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल में रखा है। 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में सजा सुनाए जाने के दौरान अतीक को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सजा सुनाए जाने के बाद माफिया अतीक को वापस जेल भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: भरतकुंड पर भगवान राम के साथ मनाया जाएगा महात्मा भरत का जन्मोत्सव
