बरेली: नवरात्रि और रमजान में विशेष सतर्कता के लिए सिविल डिफेंस की बैठक
बरेली, अमृत विचार। बरेली सिविल डिफेंस श्री अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक मंगलवार को सनातन धर्म स्कूल साहूकारा पर प्रभारी प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रभारी प्रभागीय वार्डन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें- बरेली: हनुमान मंदिर के पास शराब की दुकान, क्षेत्रवासी परेशान, आबकारी विभाग से की शिकायत
वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर जी ने प्रभाग के पोस्ट वार्डनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके प्रभाग में रिक्त पद कुल पांच हैं, जोकि प्रशंसनीय है। अप्रैल माह में उन्होंने प्रभाग में दो प्रशिक्षण आयोजित कराने पर वल दिया। जून माह में जिन वार्डनों के नवीनीकरण हेतु समय से पूर्व प्रस्ताव कार्यालय में देने को कहा। जिन पोस्टों के पोस्ट वार्डन मासिक बैठक नहीं करा रहे हैं तो डिप्टी पोस्ट वार्डन बैठक आवश्यक रूप से प्रत्येक माह की 15 तारीख तक आवश्य करा लें।
स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत ने कहा बैठकों में वार्डनों की उपस्थिति में वृद्धि करने के लिए पोस्ट के वार्डनों से व्यक्तिगत रूप से जुड़े तभी उनकी रुचि बढ़ेगी और वे बैठक में उपस्थित रहने को उत्सुक होंगे। प्रभागीय वार्डन आरक्षित मिसवाहुल इस्लाम ने कहा मासिक बैठकों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। जब वार्डन आयेंगे ही नहीं तो हाउसहोल्ड रजिस्टर व प्रशिक्षण कैसे संभव होंगे।
डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार जी ने कहा कि जिस संस्था से जुड़ें दिल से जुड़ें सक्रिय रहें। जब हम लोग रिटायर हों तो आप हमसे अधिक सक्रिय रहकर नागरिक सुरक्षा की सेवा करें। निष्काम सेवा के मुखिया चीफ वार्डन राजीव शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा हर वार्डन अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दे, खास तौर से पोस्ट वार्डन इस वार्डन सेवा रूपी पौधे को मन से सींचे तभी यह फूलेगा फलेगा व किसी भी तरह की समस्या हो तो उनसे कहें हर समस्या का समाधान चीफ वार्डन महोदय करने को तैयार हैं।
बैठक के अंत में प्रभारी प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने वार्डनों से कहा सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें, मासिक बैठकों का आयोजन वार्डनों की अधिक से अधिक संख्या बल के साथ करें व प्रभाग की बैठकों में वार्डनों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहनी चाहिए।
नवरात्रि पर्व, रमजान व ईद के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता रखें। उन्होंने प्रभाग के वार्डनों से आग्रह किया कि किसी भी समस्या होने पर वे प्रभारी प्रभागीय वार्डन से साझा करें जिससे उनकी समस्या का निराकरण प्रभाग स्तर पर ही संभव हो सके वरिष्ठ वार्डनों तक समस्या न पहुंचे। प्रभारी प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद व बैठक के संयोजक हरीश भल्ला जी को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया।
बैठक में आई. सी. ओ. गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, आर. बी. तिवारी पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, हरपाल मौर्य, विवेक खण्डेलवाल, प्रवेंद्र कुमार, साबिर हसन खां, रितु अग्रवाल, संजय खण्डेलवाल पोस्ट वार्डन आरक्षित गौरव अग्रवाल व पवन कालरा, डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह, नीतू द्विवेदी, सर्वेश मौर्य सैक्टर वार्डन अनुपम अग्रवाल व सुचित्रा डे आदि वार्डन बैठक में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूर्णागिरि धाम गए आंवला के दो सगे भाई शारदा नदी में डूबे, सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा
