अयोध्या: कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग ने किया धरना-प्रदर्शन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर प्रतिमा के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने ओबीसी समाज के लोगों को भाजपा द्वारा चोर करार देने का विरोध किया। 

धरने का नेत्तृव कर रहे पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजदेव वर्मा ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग अपने समाज के हक और हकूक तथा सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। मोदी सरकार की करतूत पर पर्दा डालने के लिए भाजपा नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी जैसे चोरों का नाम अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ जोड़कर ओबीसी समाज को बदनाम कर रही है। जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और हर स्तर पर  पुरजोर विरोध किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, रामनरेश मौर्य, आशीष गुप्ता, राम सागर रावत, जिला अध्यक्ष एससी विभाग रामचरित्र वर्मा, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ प्रमिला राजपूत, अखिलेश यादव, शिवपूजन पांडेय, वेद सिंह कमल, राम अवध, प्रदीप निषाद, राजेश, धर्मेंद्र फास्टर आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: खेलों से जागृत होती है टीम वर्क की भावना : चंपत राय

संबंधित समाचार