Bareilly: आठ निर्दलीय भी मेयर के चुनाव में, नामांकन किया दाखिल
बरेली, अमृत विचार। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन मेयर पद के लिए सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) की ओर से मोहम्मद सरताज ने दोबारा नामांकन दाखिल किया, उन्होंने रविवार काे भी पर्चा भरा था। आम आदमी पार्टी की ओर से शास्त्रीनगर के भूपेंद्र कुमार मौर्य ने नामांकन दाखिल किया।
इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार हरूनगला के रहीस मियां, एजाजनगर के शाकिर अली, जगतपुर के बनवारी लाल, शेरअली गौंटिया जोगी नवादा के इरशाद अली, कांकरटोला के राकेश बाबू कश्यप, नेकपुर गल्ला मंडी के नरेश कुमार ने भी पर्चा भरा। मेयर के लिए कुल 21 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिनमें निर्वतमान मेयर उमेश गौतम के दो, मोहम्मद सरताज के दो, सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना के तीन, कांग्रेस प्रत्याशी केबी त्रिपाठी के दो और सपा प्रत्याशी के बेटे सागर सक्सेना के दो नामांकन पत्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 3200 टीमें लापता... पांच साल पहले इसी तरह बेकाबू हो गया था मलेरिया
