बरेली: सोशल मीडिया रहा पढ़ाई में कारगर, आदित्य गंगवार ने इंटर में 95 फीसदी अंक किए हासिल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। आज के दौर में सोशल मीडिया का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो बहुत ही कारगर साबित हो रही है। शिक्षा में भी सोशल मीडिया का बहुत ही उपयोग हो रहा है। वहीं अगर पढ़ाई का सही टाइम टेबल बनाया जाए तो सोने पर सुहागा हो सकता है। इन सभी के जरिए किसान के बेटे ने इंटर में 95 फीसदी अंक हासिल कर जिले व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
 
प्रेमनगर के सुर्खा बानखाने में रहने वाले किसान गौरी शंकर गंगवार के बेटे ने बताया कि उसने अपने सब्जेक्ट का अलग-अलग समय बना कर स्टडी शुरू की। इसके साथ ही वह आनलाइन स्टडी भी करता था। जिससे उसे बहुत ही फायदे मिले। वह दिन-रात 14 से 15 घंटे पढ़ाई करता था। यहां तक की जब वह खाना खाता था, तब भी किताब लेकर बैठता था।

इस तरह उसने दिन रात मेहनत की इसके अलावा जिसमें उसके परिवार व स्कूल के शिक्षकों का भी सहयोग रहा। शिक्षक उसका मोटिवेशन करने थे। उसने सभी की मदद से इंटर में यह मुकाम हासिल किया। आदित्य की मां सरोज गंगवार बेटे की इस सफलता पर अपने आप को बहुत ही गर्भीत महसूस कर रही हैं। आदित्य इंटर के बाद सिविल सर्विस की तैयारी में जुटेगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly: किसी ने सिला सूट, कोई करती थी कारचोब का काम, हाईस्कूल, इंटर में हासिल किया मुकाम

संबंधित समाचार