प्रयागराज: अतीक के दफ्तर में मिले खून का खुलेगा राज, जांच रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
प्रयागराज, अमृत विचार। सोमवार को अतीक के चकिया स्थित दफ्तर पर हर तरफ खून के छींटे मिलने का राज अब खुलने के करीब है। एफएसएल की जांच रिपोर्ट में यह साबित हुआ है कि दफ्तर की सीढ़ियों और फर्श पर मिला खून इंसान का है। फ़िलहाल अभी पुलिस इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नही है।
ज्ञात हो कि चकिया स्थित अतीक़ अहमद के खंडहर कार्यालय के अंदर बीते दो दिन पहले दफ्तर की सीढ़ियों और फर्श पर खून के धब्बे मिले थे। इसके अलावा खून से सने कपड़ो के साथ एक चाकू मिला था। साथ ही मंगलवार को दुर्गंध आने की बात से हड़कंप मच रहा। दुर्गन्ध आने के बाद एक बार फिर पुलिस पहुंची थी और छत से लेकर नीचे तक उच्च अधिकारी दुर्गन्ध का सोर्स तलाशते रहे। हलांकि दफ्तर में कुछ नही मिला है।
खून मिलने के मामले की जांच को एफएसएल टीम को दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को जांच में दफ्तर में मिला खून इंसानों का बताया जा रहा है। हलांकि अभी पुलिस अधिकारी इसपर कुछ बोलने को तैयार नही है। माना जा रहा है कि जल्द ही खुलासा हो सकता है कि दफ्तर में खून से सने कपड़े, बरामद चूड़ी, और चाकू कहां से आया है।
वर्जन -
फॉरेंसिक रिपोर्ट आई है। उनका कहना है कि हमने सीसीटीवी फुटेज में कुछ दिखा नही है। रही बात खून की तो अभी कुछ कहा नही जा सकता है। अभी जांच की जा रही है। -प्रयागराज एसीपी सत्येंद्र तिवारी
ये भी पढ़ें - अयोध्या : विवाहिता ने बताई प्रताड़ना की दर्दनाक कहानी, पति व ससुर के खिलाफ केस दर्ज
