अयोध्या : विवाहिता ने बताई प्रताड़ना की दर्दनाक कहानी, पति व ससुर के खिलाफ केस दर्ज
अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में प्रताड़ना की दर्दनाक कहानी बयां की है।
पुलिस को दी गई तहरीर में विवाहिता अंतिमा शुक्ला का कहना है कि उसका विवाह 20 नवंबर 2014 को शिवनगर पहाड़गंज निवासी शिवम शुक्ल के साथ हुआ था। परिवार की माली हालत बहुत अच्छी न होने के बावजूद अपनी सामर्थ्य के मुताबिक दान-दहेज दिया था। बावजूद इसके कुछ दिन बाद ही कम दहेज का ताना दिया जाने लगा और उसके साथ पति व ससुर देवनरायन ने मारपीट शुरू कर दी।
कई बार शरीर पर पेट्रोल छिड़क और कई बार चाक़ू से हमला कर जान से मारने कोशिश की गई, लेकिन हालात से समझौता कर वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही। दहेज की खातिर रविवार की रात 11 बजे उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और खूब मारा-पीटा गया तथा बिजली के तार से करेंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई। प्रकरण में लिखित शिकायत मिलने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, धमकी, प्रताड़ना और दहेज प्रताड़ना की धारा में नामजद केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : बड़ागांव में भी होगा सड़क का चौड़ीकरण, चिह्नीकरण शुरू
