बस्ती : मजदूर दिवस पर रक्तदान करेंगे मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोशिएशन बस्ती इकाई के बैनर तले मजदूर दिवस पर प्रेस क्लब में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। गुरुवार को गांधीनगर स्थित कार्यालय पर संगठन की बैठक में बताया गया कि अब तक 34 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया है। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार उपाध्याय ने की। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद फुजैल, सगंठन के सचिव रंजीत कुमार श्रीवास्तव इत्यादि के उपस्थित में सर्वसम्मति से रक्तदान शिविर आयोजित करनर का निर्णय लिया गया। बताया कि शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से प्रेस क्लब में होगा। इसमें  जिलाधिकारी के भी उपस्थित रहने की संभावना है। साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इन लोगों ने रक्तदान करने का लिया निर्णय

अमित पांडेय, सोनू कुमार, आदित्य पाण्डेय, शिवम सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राकेश उपाध्याय, अमित, आनंद, प्रतीक भाटिया, शिवशंकर, गंगा श्याम, सचिन, रंदीप माथुर, पुरंजय शुक्ला, कौशल, अनिल सिंह, श्रीश शुक्ला, अवनीन्द्र पाण्डेय, उमंग शुक्ला, आनंद सोनी, रमेश, अखिलेश श्रीवास्तव, हरिओम, रजनीश श्रीवास्तव, जी एस त्रिपाठी, विनोद कुमार पांडेय, अमित रावत, अभिनव श्रीवास्तव, सौम्या, हरि ॐ दूबे, पूजा तिवारी, आशीष शर्मा, उत्तम चौधरी।

ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर : 422 पीठासीन व मतदान अधिकारी ( प्रथम ) को दिया गया प्रशिक्षण

संबंधित समाचार