अयोध्या : गैंगेस्टर आरोपी का पुलिस ने किया 25 लाख का मकान कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । जिले की बाबा बाजार थाना पुलिस ने गिरोह बंद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी का मकान कुर्क किया है। कुर्क किए गए मकान की कीमत पुलिस में 25 लाख बताई है। बुधवार को क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू निवासी ग्राम नेवरा थाना मवई के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के कई मामले होने के चलते उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत नामजद केस दर्ज कराया गया था।

विवेचना में जुटे प्रभारी निरीक्षक मवई संतोष कुमार सिंह को छानबीन में पता चला कि अब्दुल मन्नान उर्फ मोनू ने अपराध से आर्थिक लाभ हासिल करने के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा है और अपराध से अर्जित लाभ से मकान बनवाया है। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से विवेचक ने नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव के मौजूदगी मे मवई थाना पुलिस की टीम की मदद से नवरा स्थित उसका मकान कुर्क कराया है। उन्होंने बताया कि कुर्क पक्के मकान में 3 कमरे व 1 बरामदा, 1 किचन एवं लैट्रिग व बाथरूम है, जिसकी कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई उ.प्र. गैगेस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत की गई है ।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, दंपति की मौत

संबंधित समाचार