लखनऊ : औद्योगिक विकास मंत्री गोपाल नंदी को मिली जान से मारने की धमकी
डीसीपी मध्य के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को अज्ञात युवक द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के आदेश पर हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हजरतगंज पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।
लिखित शिकायत में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि गत 19 अप्रैल को शाम 05:58 बजे से 6:00 बजे के बीच उनके राजकीय नंबर पर चार अलग-अलग नंबरों से कॉल की गई थी। जिसे मंत्री के समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह द्वारा रिसीव किया गया था। इन फोन कॉल्स पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जान से मारने की धमकी दी गई।
फ्रॉड नंबरों से की गई कॉल
डीसीपी मध्य ने बताया कि लिखित शिकायत में जिन चार नंबरों की जानकारी दी गई है, वे फ्रॉड नंबर्स हैं और ऐसे विशेष नंबरों का इस्तेमाल साइबर क्राइम में ही किया जाता है, ताकि नंबरों को जल्द ट्रेस न किया जा सके। फिलहाल साइबर सेल और सर्विलांस सेल की मदद से नंबरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में जल्द कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनने की होड़ में लगे हैं ब्रजेश पाठक : नरेश
