सुल्तानपुर : चाचा ने 12 साल के भतीजे का गला रेता, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मृतक की मां से था चाचा का अवैध संबंध, बच्चा बन रहा था रोड़ा 

 मौके पर पहुंचे एसपी ने की जांच पड़ताल

सुल्तानपुर, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे भतीजे की चाचा ने गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्चे की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है मृतक की मां और चाचा के बीच चल रहे अवैध संबंध में रोड़ा बन गया था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए मौत की नींद सुलाया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के गौराबारामऊ गांव की है। गांव निवासी बब्बन उर्फ गोलई पासी के (12) वर्षीय पुत्र शिवा की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई शिवा कक्षा छह में पढ़ता था। उसकी मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बच्चे के मुंह और गले पर काला पड़ने का निशान मिला है। उसके पैर के अंगूठे में कटे का निशान है और हाथ में भी चोट का निशान मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। प्रथम दृष्टया मृतक की मां व चाचा के बीच अवैध संबंध की बात सामने आ रही है। इस बात की जानकारी बच्चे को हो गई थी। फिलहाल चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

चाचा की शादी टूटने के बाद मां से बन गए थे अवैध संबंध  

बता दें कि मृतक तीन भाई है व तीन बहन है। सभी बहनों की शादी हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के चाचा सोनू की शादी हुई थी बाद में टूट गई। इसके बाद से उसका अवैध संबंध मृतक की मां लीलावती (45) से हो गया था। मृतक का एक भाई शिवकुमार रेप के मामले में जेल में बंद है। जबकि दूसरा भाई कृष्ण कुमार अयोध्या में मजदूरी करता है। डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंची और पड़ताल किया। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि रिलेशन शिप में हत्या हुई है। आरोपी हिरासत में है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार