लखनऊ : दोबारा सील होगा गोदावरी टॉवर, कल भर की मोहलत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । बीकेटी क्षेत्र में सीतापुर रोड पर बना गोदावरी टॉवर एलडीए 20 मई को दोबारा सील करेगा। जिसे गुरुवार को हरहाल में खाली करने की चेतावनी देकर नोटिस जारी किया गया है। इस मामले पर रविवार को संचालक द्वारा सील तोड़ने पर एफआईआर कराई गई थी।

सीतापुर हाईवे पर नंदना के पास बना गोदावरी टॉवर को एक माह पूर्व एलडीए ने सील किया था। जाे टॉवर मालिक व एलडीए की मिलीभगत से 24 घंटे के अंदर सील तोड़कर संचालित कर दिया गया था। रविवार को चोरी-छिपे बीएस इन्फोटेक परीक्षा केंद्र में डाक विभाग की प्रोन्नति परीक्षा कराई गई थी। यह मामला सामने आने पर एलडीए की तरफ से बीएस इन्फोटेक परीक्षा केंद्र के कर्मचारी संदीप कुमार मिश्रा, मैनेजर राजीव राय व फर्म के मालिक कौशल चंदानी, पवन कुमार लखमणि और ऋषभ अग्रवाल टावर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सील टावर में परीक्षा केंद्र के अलावा मोटरसाइकिल शोरूम भी संचालित था। अब एफआईआर के बाद एलडीए ने 20 मई को टॉवर दोबारा पूरी तरह से सील करने का आदेश जारी किया है। साथ ही यह चेतावनी दी है कि गुरुवार तक जो भी सामान टॉवर में रखा है वह निकाल लिया जाए।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मोहनलालगंज में एलडीए का चला बुलडोजर

संबंधित समाचार