बरेली: बच्चा वार्ड में बढ़ाए जाएंगे बेड, 40 मरीज भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में डायरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड फुल हो गया है। यहां पर 26 बेड हैं, जबकि मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। ऐसे में एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है। हालांकि प्रबंधन ने भविष्य में मरीजों की संख्या और बढ़ने पर वार्ड में बेड बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है। इस संबंध में एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि भर्ती होने के साथ-साथ बच्चों स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं। अभी स्थिति काबू में है। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बेड भी बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: ओपीडी में ड्यूटी से डॉक्टर बिना सूचना के नदारद, इंतजार में थक कर बैठ गए मरीज

 

संबंधित समाचार