अमेठी : पुलिस के सामने अराजकतत्वों व ग्रामीणों में हुई नोंक-झोंक

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । कोतवाली जायस क्षेत्र के एक गांव में सार्वजनिक रास्ते को बंद करने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। विरोध करने पर अतिक्रमणी ने बाहर से अराजकतत्वों को बुलाकर शनिवार को गांव में जाकर प्रदर्शन करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने अराजकतत्वों व ग्रामीणों में जमकर नोंक-झोंक हुई। बताते हैं कि कई बार गांव के संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में पंचायत हुई और रास्ता छोड़ने पर सहमति बनी, शनिवार को अतिक्रमणी ने मिट्टी डालकर पूरा रास्ता बंद कर दिया। 

जायस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौली के गांव पूरे कोलई में खेलावन पुत्र गुरुचरन सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। रास्ता बंद होने से गांव के चंद्र किशोर व संजय के परिजनों को आने जाने के लिए कोई मार्ग नहीं बच रहा है। ग्रामीणों के विरोध करने पर खेलावन ने शनिवार की सुबह बाहर से करीब तीन दर्जन से अधिक अराजकतत्वों को बुलाकर प्रदर्शन कराकर ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।

ग्रामीण बताते हैं कि यह रास्ता जमाने से है। अब खेलावन नए सिरे से मकान का निर्माण कर रहे हैं। जिसमें करीब आठ फिट का रास्ता सार्वजनिक छूटा था उसे भी कब्जे में लेकर निर्माण कर रहे हैं। विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने संभ्रांत व्यक्तियों की मौजूदगी में रास्ता छोड़ने पर सहमति भी बनी थी। लेकिन अचानक शनिवार की सुबह बाहर से आये अराजकतत्वों ने जमकर प्रदर्शन किया और उसके बाद ग्रामीणों को धमकाया कि रास्ते की जमीन पर भी कब्जा होकर रहेगा।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : मजार चौराहे पर रेड लाइट सिग्नल पर किन्नरों का आतंक, ऑटो चालक को पीटा

संबंधित समाचार