बरेली: अब इंडिया रिजल्ट नहीं विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ही दिखेंगे परिणाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम जारी करने में बदलाव किया है। अब नए परिणाम इंडिया रिजल्ट पोर्टल पर जारी नहीं किए जाएंगे। अब विश्वविद्यालय के परीक्षा पोर्टल पर ही परिणाम जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। विश्वविद्यालय ने एलएलबी और बीएएलएलबी विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसके अलावा बीकॉम फाइनेंस प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के परिणाम भी जारी किए गए। एलएलबी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर और बीएएलएलबी प्रथम, तृतीय, पंचम, सप्तम और नवम सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू और 18 मार्च को समाप्त हुई थीं।

विश्वविद्यालय अभी तक सभी परिणाम इंडिया रिजल्ट पोर्टल पर जारी करता था। इसका लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता था। कई बार पोर्टल में दिक्कत से छात्र परिणाम नहीं देख पाते थे। सबसे अधिक दिक्कत शनिवार और रविवार को जारी होने वाले परिणामों में होती थी।

लॉगिन से देख सकेंगे परिणाम
विश्वविद्यालय ने परीक्षा और प्रवेश के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाया है, जिसमें लॉगिन आईडी से छात्र फार्म भरते हैं। अब परीक्षा पोर्टल पर ही परिणाम का लिंक दिया गया है और 10 मई से इसी पर ही परिणाम जारी किए जा रहे हैं। छात्र लॉगिन से परिणाम देख सकेंगे। अब परिणाम में छात्रों की फोटो भी दिखाई देगी। इससे पहले के जारी परिणाम इंडिया रिजल्ट पर दिखते रहेंगे और इनमें कोई संशोधन होगा तो वह भी अपडेट होगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: बस अड्डे के पास बना शौचालय बस्ती में बढ़ा रहा गंदगी

 

 

संबंधित समाचार