बरेली: बस अड्डे के पास बना शौचालय बस्ती में बढ़ा रहा गंदगी
बरेली, अमृत विचार। पुराने रोडवेज बस अड्डे के पास बना शौचालय बस्ती में गंदगी को बढ़ावा दे रहा है। दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। अफसरों से कई बार कहने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब निर्वाचित पार्षद ने इस शौचालय को बंद करने की मांग की है।
सिकलापुर निवासी जय प्रकाश राजपूत गंदगी और अतिक्रमण को लेकर अफसरों की लापरवाही उजागर करते रहते थे। निगम के अफसर इससे परेशान भी रहते थे। अब वह भाजपा प्रत्याशी को हराकर निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए हैं। अब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर करते हुए वार्ड में सफाई नहीं होने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि रोडवेज बस स्टेशन के पास सुलभ शौचालय का निर्माण निगम ने करवाया है। इस शौचालय की गंदगी बाग ब्रिगटान मोहल्ले में जा रही है। शौचालय के दीवार पर निगम के सफाई इंस्पेंक्टर, सफाई नायक अन्य जिम्मेदारों के भी फोन नंबर लिखे हैं, ताकि समस्या होने पर उन्हें अवगत कराया जा सके। जयप्रकाश बताते हैं कि पहले भी इस शौचालय से होने वाली समस्या को जनसामान्य के तौर पर उठा चुके थे। तब उनकी बात निगम अफसरों ने सुनी नहीं। अब जनता ने उन्हें पार्षद बनाया है।
सिकलापुर वार्ड के पार्षद होने के नाते उन्होंने जनता की समस्या के समाधान के लिए इस शौचालय को बंद करने की मांग उठाई है। सुनवाई न होने पर वह प्रमुख सचिव और नगर विकास मंत्री तक जनता की बात पहुचाएंगे। वहीं इस मामले में जोनल स्वच्छता अधिकारी विमल मिश्र ने बताया कि जहां-जहां गंदगी की शिकायत आई थी। उसे सफाई निरीक्षक को अवगत करा दिया है। काफी काम करा भी दिया गया है।
दूसरी तरफ शहदाना में किराना मंडी में पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। जलकल अभियंता सुध नहीं ले रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पाइप लाइन टूटने की जानकारी अफसरों को दी जा चुकी है लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। हजारों लीटर साफ पानी बह चुका है। इस मामले में सहायक अभियंता ईश्वर सिंह को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। जीएम जलकल अरुणेंद्र राजपूत भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सके।
ये भी पढे़ं- बरेली: ऑनलाइन निरीक्षण से शिक्षकों की निजता से खिलवाड़- यूटा
