पीलीभीत: जब शहर के भ्रमण पर निकलीं भाजपा चेयरमैन..जानिए फिर क्या हुआ
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बुधवार सुबह शहर का भ्रमण कर व्यवस्था परखीं। साफ सफाई, बंद पड़े वाटर कूलर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बंद पड़ी पानी की टंकी को चालू कराने के लिए कार्यदायी संस्था और जल निगम के अफसरों से जानकारी जुटाई।
चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल सुबह नौ बजे सबसे पहले नींबू मंडी पहुंची। वहां ठेला लगाने वाले फल विक्रेता से अपील की गई कि वह सड़क पर कूड़ा न फेंकें। कूड़ा नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में ही डालें। पॉलिथीन का प्रयोग न करने को भी जागरूक किया गया। व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं।
जिसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद वह आयुर्वेदिक कॉलेज के पास पहुंची। वहां बंद पड़े वाटर कूलर को देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल इसकी मरम्मत कराकर शुरु कराने के निर्देश दिए। वार्ड नंबर तीन में सफाई व्यवस्था को चेक किया।
सफाई नायक प्रभात बाबू , सफाई निरीक्षक आबिद अली और साबिर अली को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरीशंकर मंदिर और ब्रह्मचारी घाट को जाने वाली सड़क पर प्रतिदिन सफाई करने के निर्देश दिए। वाटर वर्क्स पहुंचकर वहां खड़ी गाड़ियों को देखा। उन्होंने कंडम गाड़ियों को नीलाम करने के लिए कहा। साथ ही जो वाहन चलताऊ हालत में हैं, उनका इस्तेमाल में लाने पर जोर दिया। खुले में गोबर डालने पर शिकंजा कसने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें : विवाहित प्रेमिका से मिलने आए और हो गई जूते-चप्पल की बरसात...जानिए पूरा मामला
