World Bicycle Day: विश्व साइकिल दिवस पर हरदोई में डाक्टरों ने साइकिल दौड़ कर बहाया पसीना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को स्वस्थ रखना होगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसी थीम पर विश्व साइकिल दिवस पर शहर की सड़कों पर साइकिल दौड़ा कर खूब पसीना बहाया, साथ ही हर किसी को स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए प्रेरित किया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. सीके गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति को दिन में कम से कम एक घंटे तक साइकिल चलाना चाहिए, इससे हमारा पूरा शरीर क्रियाशील बना रहता और सुस्त जीवन शैली से होने वाली बीमारियां नहीं होती। अगर मधुमेह,उच्च रक्तचाप ,हृदय संबंधी  या घुटने की बीमारी हो भी गईं हैं तो वह दवाइयों से आसानी से कंट्रोल की जा सकती है। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.अजय अस्थाना ने बताया कि साइकिल चलाने से शरीर का भार घुटनों पर नहीं पड़ता है जिससे घुटनों में ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या नहीं होती। डा. संदीप कटियार ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक साइकिल चलानी चाहिए इससे वायु और ध्वनि प्रदूषण के अलावा ट्रैफिक को भी कंट्रोल किया जा सकता है। शनिवार को शहर के घंटाघर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 

डा.आनंद कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली घंटाघर से शुरू हो कर नुमाइश चौराहा,बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा, नघेटा रोड, जिंदपीर चौराहा,जेल रोड,रोडवेज़ बस अड्डे से होते हुए घंटाघर वापस पहुंची और उसका वहीं समापन किया गया। इस बीच डा.अंजू गुप्ता,डा.अखिलेश पटेल, डा.वीके पाण्डेय,डा.कीर्ति कटियार और डा.अपर्णा गुप्ता ने विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल चलाने से होने वाले फायदे गिनाए। 

इस बीच डा. रविन्द्र सिंह,डा.सुरेश अग्निहोत्री,डा. आरपी गुप्ता,डा. नीरज वर्मा,डा. संदीप कटियार,डा.वीके पांडे,डा. अखिलेश पटेल,डा. कीर्ति कटियार, डा. मनोज कटियार,डा.अविचल सिंह, मनोज पाण्डेयडे,अनुराग पाण्डेय और मोहित राठौर के साथ-साथ मेडिकल प्रतिनिधि शिवधीश त्रिपाठी,रामेंद्र मिश्रा,दिव्यांशु दीक्षित,मोहित सिंह, सुशील दुबे,संजय शुक्ला,मोहित मिश्रा व कुलदीप शर्मा आदि मौजूद  रहे।

यह भी पढ़ें:-Sex Championship: विश्व में पहली बार इस देश में होने जा रहा सेक्स कॉम्पिटिशन, जानें क्या है नियम और शर्तें 

संबंधित समाचार