रायबरेली : पोल तोड़ते हुए पेड़ से टकराया अनियंत्रित ट्रक , पास में सो रहे दो भाई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परशदेपुर/ रायबरेली, अमृत विचार। डीह मार्ग पर ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गया ।जिससे वहीं पर सो रहे दो सगे भाई घायल हो गए। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। उसे लखनऊ रिफर किया गया है। हादसा परशदेपुर - डीह मार्ग पर गोपालपुर के पास बुधवार रात में हुआ है। 

मार्ग के किनारे स्थित संतोषी माता मंदिर के पास रामकृपाल मिश्र की आटा चक्की की दुकान है। रोजाना की तरह उनके दोनो पुत्र गंगापाल (44 वर्ष) व त्रिजुगी नारायण मिश्रा ऊर्फ झूरीपाल (38 वर्ष ) चक्की के सामने सो रहे थे। रात करीब एक बजे रायबरेली की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली का खंभा, इंडिया मार्का नल तोड़ते हुए नीम के पेड़ से टकरा गया। ट्रक की टक्कर से नीम का पेड़ भी टूटकर गिर गया।

आवाज सुनकर दोनों भाइयों ने भागने की कोशिश की लेकिन दोनों भाई घायल हो गए। परिजन दोनों को रायबरेली के निजी अस्पताल ले गए । जहां पर गंगापाल को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। लखनऊ में  उनका इलाज चल रहा है। झूरीपाल का प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति ठीक बताई जा रही। इस दुर्घटना में बगल में ही कई गाय भी बंधी थी लेकिन वे बाल-बाल बच गई।


ये भी पढ़ें - गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकरायी अनियंत्रित बाइक - मौके पर ही दो युवकों ने तोड़ा दम

संबंधित समाचार