बरेली: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी वाले घर में मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बहन की शादी की घर में तैयारी चल रही थी। वहीं, उसके भाई की हत्या कर हत्यारों ने शव को पेड़ से टांग दिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया और खुशियां मातम में बदल गई। परिवार के सभी लोग सदमे में हो गए।

22 जून को उसकी बहन की शादी है
थाना देवरनिया क्षेत्र के मुड़िया जागीर में धनपत के 17 वर्षीय बेटा गुड्डू मजदूरी करता था। 3 दिन पहले गांव के 2 लोग उसे जानवरों को चरवाने के लिए उसके घर से बुलाकर ले गए थे। इस दौरान आरोपियों से उसका विवाद हो गया। उसके बाद से वह गायब हो गया। परिजन यह समझे कि वह मजदूरी करने कहीं चला गया है। उसके घर में 22 जून को उसकी बहन रेनू की शादी है। सभी परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे।

इस बीच आज सुबह परिजनों को सूचना मिली गांव कासमपुर में जामुन के पेड़ से उसका शव लटका हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शादी की खुशियां मातम में बदली 
22 जून को गुड्डू की बहन रेनू की शादी है। सारा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ है। जब सबको पता लगा गुड्डू के हत्या कर दी गई है तो शादी की खुशियां मातम में बदल गई। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। सभी भाई-बहनों के गुड्डू सबसे छोटा था। गुड्डू की मां का रो रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 1 जुलाई से शुरू होगी एलएलबी, बीबीए और बीसीए की परीक्षा

संबंधित समाचार