Fraud : दुबई मे नौकरी देने के नाम पर युवक से ठगे डेढ़ लाख, कराई मजदूरी - जान बचाकर आया वापस
प्रयागराज, अमृत विचार। एक ठग ने युवक को दुबई मे नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिया। युवक को दुबई भेजकर फर्नीचर का कार्य न कराते हुए उससे मजदूरी कराई गई। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। फर्नीचर कारीगर किसी तरह अपनी जान बचाकर दुबई से मऊआइमा पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। घरवालों ने सोरांव थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सोरांव क्षेत्र के सराय दीना गांव निवासी राजकुमार की मुलाकात सकरामऊ मऊआइमा निवासी फर्नीचर कारीगर अक्षय कुमार से हुई। राजकुमार ने फर्नीचर कारीगर को दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ले लिए। अक्षय को 21 अप्रैल 2023 दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई भेजते हुए कहा कि दुबई में मेरा आदमी मिलेगा और नौकरी वाले स्थान पर पहुंचा देगा।
अक्षय ने बताया कि दुबई पहुंचने पर एक युवक मिला और वह सूनसान जगह ले जाकर शरीर के अंदर सोना रखकर इंडिया ले जाने को कहा। अक्षय कुमार के इनकार करने पर पिटाई करते हुए मजदूरी कराना शुरू कर दिया। अक्षय ने किसी तरह मामले की जानकारी स्वजन को दी।
अक्षय के पिता दुबई में रहने वाले अपने एक परिचित से संपर्क कर अक्षय को दुबई पुलिस की सहायता से वापस भारत पहुंचाया। मामले में पुलिस आयुक्त के आदेश पर सोरांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि प्रकरण गंभीर है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें - Bahraich Raid : 80 खाद और बीज की दुकानों पर छापा, चार का लाइसेंस निलंबित
