हरदोई: पानी भरे गहरे गड्ढे में डूबकर हुई चार चचेरे बहन-भाइयों की मौत, मानक को दर-किरार कर खोदी गई थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए करार को दर-किनार कर खोदी गई मिट्टी से हुए गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था। वहीं पड़ोसी गांव के चार चचेरे बहन-भाई बकरियों को वहां चराने पहुंच गए। उसी गड्ढे में नहाने गया किशोर डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए एक-एक कर तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए और वहीं उनकी मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों के शवों को गड्ढे से बाहर निकाला। 

इसका पता होते ही डीएम,एसपी, एएसपी पश्चिमी और सीओ शाहाबाद वहां पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं।
बताया गया है कि पचदेवरा थाने के मैकपुर पुरारी के बगल से गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है। एक्सप्रेस-वे के लिए मैकपुर निवासी साबिर अली के खेत से साढ़े तीन फिट मिट्टी खोदने का करार हुआ था। लेकिन करार को दर-किनार करते हुए वहां से 11 फिट 7 इंच मिट्टी की खुदाई करने से बड़ा गड्ढा हो गया था। जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। 

गुरुवार की सुबह साबिर अली का 14 वर्षीय पुत्र लुक्का और 16 वर्षीय पुत्री खुशनुमा और साबिर के भाई शौकीन अली का 12 वर्षीय पुत्र नफीस और 9 वर्षीय सोनू एक साथ गांव के पूरब उसी गड्ढे के पास बकरियां चरा रहें थे। बताया गया है कि लुक्का उसी गड्ढे में नहाने गया और गहराई होने से डूबने लगा। उसे डूबता देख उसकी बहन बेबी भी कूद पड़ी, उसके बाद चचेरे भाइयों नफीस और सोनू ने एक के बाद एक कर छलांग लगा दी। नतीजतन चारों बच्चे उसी में डूब गए। इसका पता होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। 

शाहजहांपुर से एनडीआरएफ टीम बुलाई गई। वहीं डीएम एमपी सिंह,एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं एनडीआरएफ की टीम ने चारों बच्चों के शवों को गड्ढे के अंदर से बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी की मनमानी के चलते इस तरह का दर्दनाक हादसा हुआ। बच्चों के घर में मौत का मातम बरपा है।

यह भी पढ़ें:-तारुन को अयोध्या से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे

संबंधित समाचार