CM योगी ने गोरखपुर के प्राचीन शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक
गोरखपुर, अमृत विचार। पवित्र सावन मास में आज तृतीय सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राचीन शिव मंदिर, मानसरोवर, गोरखनाथ, में विधि-विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। सीएम योगी ने पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के बीच शिवलिंग पर जल, दूध, दही, गंगाजल, पुष्प, बिल्वपत्र व अन्य सामग्रियों से अभिषेक किया। पूजन के दौरान सीएम योगी ने सकल संसार के कल्याण की कामना करते हुए सभी के सुख-समृद्धि, शांति और आरोग्यता के लिए प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें -अमरनाथ यात्रा: 3,898 तीर्थयात्रियों का 22वां जत्था जम्मू से हुआ रवाना
