बरेली: युवक के चेहरे पर बाइक सवारों ने फेंका तेजाब, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में किच्छा से मजदूरी करके घर लौट रहे युवक पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने तेजाब फेंक दिया। इससे उसका चेहरा और पीठ झुलस गई। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई हैं, जो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोधीपुर निवासी नाजिम उत्तराखंड के किच्छा में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। गुरुवार को भी वह रोजाना की तरह अपना काम खत्म करके ई-रिक्शा से अपने घर आ रहा था। तभी बरेली-नैनीताल हाइवे पर मंडनपुर गांव के पास पीछे से आए नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इस दौरान शोर शराबा होने पर लोगों की भीड़ जमा होती देख आरोपी फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया। 

उधर, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। जो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं झुलसे युवक के परिजनों का कहना है कि नाजिम की किसी से साथ कोई दुश्मनी नहीं है, शायद आरोपियों ने ई-रिक्शा में बैठे किसी और पर तेजाब फेंका होगा, जो नाजिम पर गिर गया।

यह भी पढ़ें-  ट्रेन से गिरने से हुई किसान की मौत, दवा लेकर वापस घर लौटने समय घटी घटना

संबंधित समाचार