प्रतापगढ़ : वीर शहीदों के नाम लगने हैं लाल ग्रेनाइट पत्थर पर और लगाए जा रहे हैं काले
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत शहर से लेकर गांव तक वीर शहीदों के नाम शिलापट्ट लगाये जाने का निर्देश है। शासन के निर्देशानुसार शिलापट्ट लाल ग्रेनाइट पत्थर के लगाए जाने हैं। बावजूद इसके शिलापट्ट काले पत्थर पर बनाये जा रहे हैं। ऐसे में पूर्व सैनिकों ने कहा कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है।

09 अगस्त से मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह 15 अगस्त को नगर पालिका, नगर पंचायतों और में संपन्न होगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद बेल्हा और नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जिला विकास अधिकारी को जिला स्तरीय नोडल नामित किया गया है। कार्यक्रम संबंधित डाटा, भारत सरकार के युवा कल्याण विभाग की वेब पोर्टल पर पर अपलोड करना अनिवार्य है। इस कार्यक्रम में वीरों ( शहीदों ) की स्मृति में शहर से लेकर गांव तक शिलापट्ट लगाए जाने हैं। जिसके लिए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लाल ग्रेनाइट पत्थर लगाने की गाइड लाइन जारी की गई है। बावजूद इसके दुकानों पर बहुत से गांवों और निकायों के शिलापट्ट काले पत्थर पर बनाये जा रहे हैं।

मामले को लेकर गौरवशाली भूतपूर्व सैनिक संगठन ने नाराजगी जताई है। संगठन के अध्यक्ष कैप्टन ओंकारनाथ शर्मा, महासचिव सूबेदार आरए सिंह ने कहा कि शासन की गाइडलाइन बेहतर है। उपाध्यक्ष प्रमोद पांडेय, नायक दुर्गेश सिंह ने कहा कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है। सूबेदार मेजर सुनील शर्मा ने कहा कि गाइडलाइन में लाल रंग काफी विचार विमर्श के बाद निर्धारित किया गया होगा। यह बलिदानियों की गौरवगाथा से जुड़ा रंग है।
मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। साथ ही शासन की गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है। वीरों के नाम के शिलापट्ट की जांच की जाएगी। गाइडलाइन के अनुरूप ही शिलापट्ट लगेंगे।
राकेश प्रसाद, डीडीओ/नोडल प्रतापगढ़
ये भी पढ़ें - कानपुर : लखनऊ में प्रेमिका की हत्या कर भागा युवक धनबाद स्टेशन पर हुआ गिरफ्तार
