रामपुर: 22 करोड़ की लागत से तैयार हो रही सड़क उधड़ी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा, डीएम ने की जांच कमेटी गठित

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तहसील बिलासपुर की गोकुलनगरी और बंगाली कालोनी में 22 किमी लंबी सड़क हो रहा निर्माण, मामला उजागर होने पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

रामपुर, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों में डामर और गुणवत्ता दोनों की कमी दिखाई दे रही है। तहसील बिलासपुर की गोकुलनगरी और बंगाली कालोनी में 27 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है, सड़क का निर्माण गुणवत्तापरक नहीं हो रहा है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर डीएम से शिकायत की। मामले में डीएम ने सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।

 तहसील बिलासपुर की गोकुलनगरी और बंगाली कालोनी में पिछले एक माह से 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण चल रहा है। स्थानीय निवासी शांति हलदर, अर्पणा समेत कई ग्रामीणों ने विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा बिना बेस बनाए ही सड़क डालने का आरोप लगाया है, जोकि जगह-जगह से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी रोड से ओवरलोड वाहनों का अवागमन दिनभर रहता है।

सड़क के उखड़ने पर कभी भई हादसा हो सकता है। कालोनी के लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इस पर डीएम ने तत्काल ही चार सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी है। कमेटी में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता, आरईएस एक्सीईएन, रामपुर विकास प्राधिकरण के जेई और एसडीएम बिलासपुर शामिल है।

मामला उजागर होने पर अधिशासी अभियंता केवी सिंह, सहायक अभियंता और अवर अभियंता ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को निर्देश दिए कि पूरी सड़क को उधड़वाकर दोबारा से सड़क बनवाई जाए। सड़क गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : तेज गति से आ रही डग्गामार बस गड्ढे में पलटी, तीन छात्रों समेत चार घायल...मची चीख-पुकार

संबंधित समाचार