रामपुर की तीन बेटियों ने जज बनकर लहराया परचम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। यूपी पीसीएस जे के परिणाम में रामपुर की तीन बेटियों ने परचम लहराया है। मिलक की शोभा रानी,केमरी की सुबुक मुस्कान और शहर की श्वेता ने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन किया है। तीनों के घरों में बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है। मिलक निवासी शोभा रानी ने 204 रैंक हासिल कर जज बनने का सपना पूरा कर लिया। शोभा रानी के पिता वेदप्रकाश खेती किसानी का कार्य करते हैं और माता माया देवी गृहणी हैं। 

शोभा रानी का परिवार नगर के मोहल्ला शाहूजी नगर में निवास करता है। वर्ष 2015 में नगर के श्री गुरु अमरदास शिक्षा निकेदन से 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद शोभा ने जज बनने का सपना देखा था। लक्ष्य भेदने के लिए वर्ष 2015 में उन्होंने राजस्थान की मोदी गर्ल्स यूनिवर्सिटी में बीएससी एलएलबी के पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला लिया। 

यूनिवर्सिटी कैम्पस में रहकर पढ़ाई की और वर्ष 2021 में एलएलएम पास कर वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गईं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान,दिल्ली एवं हरियाणा राज्य के पीसीएस जे की परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। तीन प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुभव से उन्होंने मात्र 24 वर्ष की आयु में यूपी पीसीएस जे की चौथी परीक्षा में 204 रैंक हासिल कर लक्ष्य को भेद दिया। परीक्षा परिणाम आने बाद से नगर निवासी व रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।

ताऊ ने दिखाया था जज बनने का सपना
शोभा बताती हैं कि उनकी इस अपार सफलता के पीछे उनके ताऊ चेतराम सागर(सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी) का अभूतपूर्व सहयोग है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बचपन से ही वह उनके पास रहकर पढ़ाई करती थीं। ताऊ उन्हें जज बनते हुए देखना चाहते थे पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान ताऊ ने हमेशा उनका साथ दिया और हर कदम पर हौसला अफजाई की शोभा रानी घर मे सबसे छोटी हैं। उनके दो बड़े भाई हैं जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

श्वेता ने पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता
शहर के शक्तिपुरम निवासी श्वेता ने 193 वीं रैंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। श्वेता के पिता मनोज कुमार मुरादाबाद जजी में पेशकार हैं। पीसीएम ग्रुप से बीएससी करने वाली श्वेता ने अमरोहा कॉलेज ऑफ ला से वर्ष 2022 में ही एलएलबी किया और फिर दिल्ली की एक संस्था से ऑन लाइन कोचिंग की। पहले ही प्रयास में अपना नाम सूची में देख श्वेता समेत पूरा परिवार खुशी से उछल पड़ा। सभी इसे रक्षाबंधन का शानदार उपहार मान रहे हैं। पूरा परिवार श्वेता की कामयाबी से गदगद है। 

बातचीत में श्वेता ने बताया कि अपना ध्यान विषय पर ही फोकस रखा। समाचारों पर बराबर नजर बनाए रखी। सिलेबस पूरा करने के लिए नियमित पढ़ाई की। जो इस फील्ड में जाना चाहते हैं उनको लॉ की पढ़ाई के साथ ही पीसीएस जे की तैयारी शुरू कर देना चाहिए। इस दौरान पढ़ाई के घण्टे नहीं टारगेट पर नज़र रखना चाहिए।

पीसीएस जे में 29वीं रैंक हासिल कर मुस्कान ने 
केमरी के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी सुबुक मुस्कान ने पीसीएस जे में 29वीं रैंक हासिल कर जिले में इतिहास रच दिया है। सुबुक मुस्कान ने कक्षा पांच से दसवीं तक की पढ़ाई रुद्रपुर के होली चाइल्ड स्कूल में की। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 12वीं पास करके बीए एलएलबी में पढ़ाई शुरू कर दी। मुस्कान ने जज बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया और वर्ष 2022 में यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में पहले ही प्रयास में 29वीं रैंक पाकर इतिहास रच दिया। मुस्कान के जज बनने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। 

मुस्कान की एक बहन कश्मीर में सरकारी डॉक्टर हैं और भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। मुस्कान के पिता मेराज अहमद किसान थे जिनका सड़क हादसे में इंतकाल हो गया था। वह बड़ी बेटी आयशा अहमद की काउंसलिंग के लिए दिल्ली से लखनऊ लेकर जा रहे थे। सड़क हादसे के बाद बेटी की काउंसलिंग भी नहीं हो पाई थी। इसके मां नफीस बेगम ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी लगाई। मां खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

ये भी पढे़ं- रामपुर : दहेज में कार नहीं मिलने पर शौहर ने बीवी को दिया तलाक, पति सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार