हरदोई: प्रमुख समर्थित प्रत्याशी 49 मतों से पराजित, निर्दलीय ने मारी बाजी

हरदोई: प्रमुख समर्थित प्रत्याशी 49 मतों से पराजित, निर्दलीय ने मारी बाजी

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद ब्लॉक क्षेत्र की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में ब्लॉक प्रमुख समर्थित प्रत्याशी को करारी पराजय का सामना करना पड़ा। यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी कुसमा देवी ने 49 मतों से विजय हासिल की है। इस पराजय को अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र पंचायत प्रमुख की पराजय माना जा रहा है।

शाहाबाद ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत आगापुर की निर्वाचित सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद यहां पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें कृष्णा देवी और कुशमा देवी के मध्य मुकाबला हुआ। चुनाव अधिकारी मनीष कुमार नायब तहसीलदार के अनुसार कुसुमा देवी को 514 मत, कृष्णा देवी को 465 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार कुसमा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कृष्णा देवी को 49 मतों से पराजित किया।

चुनाव अधिकारी मनीष कुमार ने विजय प्रत्याशी कुसुमा देवी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव माना जा रहा था। क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने कृष्णा देवी पर अपना गांव लगाया था लेकिन क्षेत्र पंचायत प्रमुख के भयंकर विरोध के चलते प्रत्याशी कृष्णा देवी को हार का सामना करना पड़ा। कुसुमा देवी समर्थक इसे अपनी जीत कम लेकिन क्षेत्र पंचायत प्रमुख की बड़ी हार बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-सांसद रवि किशन का डांस देख हंस पड़े मुख्यमंत्री योगी, देखें VIDEO

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

सीतापुर: शॉर्ट सर्किट से पैथालॉजी में लगी आग, लाखों की मशीन जलकर खाक
लापरवाही और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार सख्त, मुजफ्फरनगर के चकबन्दी अधिकारी को किया बर्खास्त, इन पर भी हुई कार्रवाई
रामनगर: लकड़ी बीनने गई महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला, घटना के बाद ग्रामीणों में रोष
चित्रकूट: महज पांच रुपये के लिए की थी हत्या, चार भाइयों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया अर्थदंड
बरेली: बरातघरों से 100 मीटर की दूरी के प्वाइंट चिह्नित, यहीं से चढ़ेगी बरात
प्रयागराज: पीसीएस ज्योति मौर्या और पत‍ि आलोक के केस की सुनवाई टली, अगली तारीख 18 जनवरी तय

Advertisement