गौतम बुद्ध नगर: कोविड काल में शहीद पत्रकारों की याद में राष्ट्रीय स्मारक का होगा उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश में नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) की ओर से कोविड काल में शहीद हुए पत्रकारों के लिए नोएडा में बनाए गए राष्ट्रीय स्मारक का दो अक्टूबर को विधिवत उद्घाटन होगा। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पराशर ने बताया कि नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के पत्रकारों का एक सामाजिक संगठन है। एनएमसी ने उन पत्रकारों को समर्पित एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवा दी। 

महामारी के दौरान देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 497 पत्रकारों की बड़ी संख्या में मृत्यु हो गई। यह स्मारक दुनिया भर में अपनी तरह का एकमात्र स्मारक है। स्मारक पर सभी 497 पत्रकारों के नाम उत्कीर्ण हैं। इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 138 पत्रकार शामिल हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश के 96 पत्रकारों की मौत हुई थी।

उन्होंने बताया कि यह स्मारक त्रिकोणीय आकार का है जिसके गोलाकार आधार पर तीन मुख हैं। इसकी ऊंचाई छह मीटर है। त्रिकोणीयता मीडिया की तीन धाराओं को संदर्भित करती है: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल। पूरा स्मारक काले संगमरमर से बना है, जो हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि का प्रतीक है। यह स्मारक कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना, भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की इच्छा और 'पहले समाचार' की भावना को दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि इस स्मारक का उद्घाटन दो अक्टूबर 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर किया जाएगा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए देशभर के राज्यों को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, सामाजिक संगठन और मीडिया उद्योग से जुड़े लोग भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: नगर पालिका की नोटिस के बाद सपा कार्यालय से हटायी गई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, जानें वजह

संबंधित समाचार