लखनऊ: करंट की चपेट में आने से सातवीं के छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। गौतमपल्ली थानाक्षेत्र अन्तर्गत बंदरियाबाग निवासी सातवीं का छात्र रोहित (15) करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ देर बाद छात्र ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रिकेश कुमार सिंह के मुताबिक, बंदरियाबाग स्थित कैबिनेट गंज निवासी राजकुमार जोशी ई- रिक्शा चालक है। बेटा रोहित निजी विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ता था। 

मंगलवार सुबह करीब 8 बजे रोहित पानी गर्म करने वाली मशीन में करंट उतरने के चलते वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पिता ने बताया कि काफी साल पहले सर्पदंश से पत्नी की मौत हो चुकी है। उनके परिवार में भाई अमन, राहुल और बहन हैं।

यह भी पढ़ें:-गोंडा भीषण सड़क हादसा: खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार