मुरादाबाद : मतदाता सूची में दर्ज नाम का घर जाकर सत्यापन करें-डीपी यादव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मासिक बैठक में समीक्षा

बैठक को संबोधित करते जिला अध्यक्ष डीपी यादव

मुरादाबाद, अमृत विचार। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी भी जुट गई है। शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में दर्ज एक-एक नाम का घर जाकर सत्यापन करने के लिए कहा।

पार्टी के जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष व पार्टी के अन्य पदाधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची में दर्ज एक-एक नाम का घर-घर जाकर सत्यापन करें। क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बूथों की मजबूती पर ध्यान दें। मतदाता सूची में यह चेक कर लें कि किसका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है किसका जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

इसमें सभी की उपस्थिति होनी चाहिए। देहात विधायक नासिर कुरैशी ने भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव की तैयारी में शिथिलता न बरतने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला महासचिव मुदस्सिर खान ने किया। बैठक में अतहर हुसैन अंसारी, वेद प्रकाश सैनी, लाखन सिंह सैनी, गुलजार, नाजिम सैफी, इफ्तिखार अली, जयपाल सिंह सैनी, प्रेम बाबू वाल्मीकि, नाग भारती, संजीव चौधरी, फुरकान अली, शहजाद सिद्दीकी, राहुल यादव, अतीकुर रहमान, वाजिद पाशा, राकेश दानव, नवीन यादव , गौरव चौहान, शाकिर रयानी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एडवोकेट प्रदीप सक्सेना ने चित्रांश कायस्थ कल्याण बोर्ड गठन करने को मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

संबंधित समाचार