प्रतापगढ़: गोशाला में पशु तस्करों का धावा, उठा ले गए 32 गोवंश

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लालगंज, प्रतापगढ़। गोशाला में जबरन गेट का ताला तोड़कर घुसे पशु तस्कर डीसीएम से 32 गोवंश उठा ले गए। केयर टेकर गो आश्रय स्थल पहुंचा तो गेट का ताला टूटा देख अवाक रह गया। उसने इसकी सूचना पशु चिकित्सक व प्रधान को दी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लालगंज के पूरे निर्मल गिरधर पूरे बीरबल में अस्थायी गोशाला है। केयर टेकर के रूप में पूरे वीरबल निवासी कमलेश कुमार द्विवेदी की तैनाती है। उन्होंने बताया कि गोशाला में कुल 160 मवेशी थे। शुक्रवार सुबह छह बजे वह यहां पहुंचे तो पूरे निर्मल गिरधर के तीन युवक चार अन्य साथियों के साथ गेट का ताला तोड़कर अंदर मौजूद मवेशियों को दौडाते हुए डीसीएम पर लाद रहे थे। शोर मचाने पर अरोपी डीसीएम पर लदे मवेशियों को लेकर भाग निकले।

छानबीन के बाद गोशाला  में 32 गोवंश कम मिले। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में यह भी आरोप है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, उनसे खुद को भी खतरा है। कोतवाल अवन दीक्षित ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जानकारी देते हुए सीडीओ नवनीत सेहरा ने कहा कि गो आश्रय स्थल से पशु तस्करों द्वारा गोवंश ले जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की गम्भीरता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गरीबी के चलते पत्नी का शव बांस पर कपड़ा बांधकर शमशान ले गया पति, चंदे से हुआ अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार