अयोध्या : संगठन ने उठाई मजदूरों की समस्याएं, सौंपा ज्ञापन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संगठन ने एडीओ पंचायत पूराबाजार को ज्ञापन सौंपा है। 
     
प्रांतीय महामंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में विकासखंड पूराबाजार पहुंचे खेत मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का निराकरण अविलंब न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। ज्ञापन में प्रमुख रूप से पूजा गौड़ व उनकी पुत्री का नाम परिवार रजिस्टर में पुन: अंकित किए जाने, ग्राम करमा कोडरी में पक्का नाली निर्माण की मांग की गई। इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक मयाराम वर्मा, किसान नेता अशोक यादव, जिला मंत्री शिवराम, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, अमरेंद्र मिश्रा व पूजा गौड़ आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें -Allahabad university में छात्र को परिसर में आने से रोका, जमकर हुआ हंगामा

संबंधित समाचार