लखनऊ में 30 अक्टूबर को ब्लैकआउट मॉकड्रिल का होगा प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में नागरिक सुरक्षा और आपातकाल परिस्थितियों में लोगों के बचाव के लिए योगी सरकार ने ब्लैक आउट मॉकड्रिल करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा विभाग 30 अक्टूबर को शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में वृहद स्तर पर ब्लैक आउट मॉकड्रिल का प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को निदेशक, नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति-पत्र' का  वितरण और नागरिक सुरक्षा विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया जाएगा। 

इसके अलावा बचाव की आपातकाल विधियों का भी प्रदर्शन होगा। उत्तर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश गुप्ता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में इस मॉकड्रिल के तहत ब्लैक आउट का प्रदर्शन किया जाएगा। ब्लैक आउट युद्ध के समय जनधन की क्षति को कम करने के लिये क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बंद करके किया जाता है। इसके अतिरिक्त आग बुझाने के तरीके, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, भवनों में फंसे लोगों के बचाव के तरीके का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -POSUPCON-2023 : हड्डियों की बीमारी और इलाज पर चर्चा करने राजधानी में जुटेंगे पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक सर्जन

संबंधित समाचार