घुड़सवारी प्रतियोगिता : ब्रवो जंपिंग व रिमाउंट ड्रेसाज में मुरादाबाद का दबदबा
टेंट पेगिंग में 27 घुड़सवारों में से 16 जमीनी लक्ष्य को भाले से भेदने में असफल रहे
उत्तर प्रदेश डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान पर शुरू हुई 25वीं वार्षिक उत्तर प्रदेश पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता की मार्च पास्ट में सलामी लेते एडीजी अमित चंद्रा
मुरादाबाद। उप्र पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के पर्यावरण मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता के प्रारंभ में घुड़सवारों ने भाले से टेंट पेगिंग, व्यक्तिगत एलिमिनेशन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। टेंट पेगिंग में 27 घुड़सवारों में से 16 जमीनी लक्ष्य को भाले से भेदने में असफल रहे, जबकि अन्य 11 घुड़सवारों ने लक्ष्य को भेदकर शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।
पहले दिन तीन प्रतियोगिताएं टेंट पेगिंग, रिमाउंट ड्रेसाज व ब्रवो जंपिंग में घुड़सवारों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। तीनों प्रतियोगिताओं में मुरादाबाद पुलिस अकादमी प्रशिक्षण जोन की टीम का दबदबा रहा। इसमें प्रशिक्षण जोन टीम के विजय सिंह, मुकेश बाबू, राज नरेश, अविनाश कुमार और वीर सिंह ने टेंट पेगिंग में बाजी मार ली। वहीं लखनऊ जोन के घुड़सवार श्यामकृष्ण दुबे व चंद्रमा यादव, कानपुर जोन के मोहित राना, अनुज कुमार ने भी समापन के दिन टेंट पेगिंग का फाइनल खेलने के लिए जगह सुरक्षित कर ली। बरेली जोन के हिमांशु कुमार और तरुण सांगवान भी टेंट पेगिंग के प्रथम राउंड में ही फाइनल में प्रवेश कर गए। इनके अलावा मेरठ, अलीगढ़ और आगरा टीमों के घुड़सवार टेंट पेगिंग प्रतियोगिता के प्रारंभ में ही आउट हो गए हैं।
दूसरे चरण में ब्रवो जंपिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन के राज नरेश ने घोड़े को सरपट दौड़ाकर तगड़ी उछाल लेते हुए प्रथम स्थान पाया। जबकि दूसरे स्थान पर प्रशिक्षण जोन के ही मुकेश बाबू और तीसरे स्थान पर लखनऊ टीम के मृत्युंजय लोहिया रहे। अपराह्न तीन से पांच बजे तक के बीच रिमाउंट ड्रेसाज की प्रतियाेगिता हुई। इसमें मुरादाबाद प्रशिक्षण जोन ने पहला व दूसरा स्थान बनाए रखा। पहले स्थान पर अविनाश कुमार ने बाजी मारी, जबकि दूसरे स्थान पर मोहित कुमार और लखनऊ टीम के सत्यम रहे। चौथे स्थान पर बरेली के अंकित को संतोष करना पड़ा। पहले दिन मैदान पर कुल 48 अश्व घुड़सवारी में शामिल किए गए थे।
शौर्य एवं सम्मान का प्रतीक है घुड़सवारी
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रारंभ से एक दिन पहले गुरुवार से ही पुलिस अकादमी के पर्यावरण पार्क के मैदान को सजा दिया गया था। शुक्रवार को अपने-अपने अश्व के साथ 8.30 बजे तक मैदान पर सभी घुड़सवार पहुंच चुके थे। कंमेंट्री कर रहे प्रशिक्षु सीओ मोहन कपूर और उपासना पांडेय ने घुड़सवारों का हौसला बढ़ाया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि घुड़सवारी शौर्य एवं सम्मान का प्रतीक है। घुड़सवारी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में भारत के सबसे बड़े पुलिस बल की गौरवगाथा को अपने कौशल से प्रतिबिंबित करती है। उधर, आत्मविश्वास से लबरेज घुड़सवार प्रात:काल में सूर्य की लालिमा के साथ माथे पर तेज लिए हुए आगे बढ़कर लक्ष्य को भेद रहे थे। प्रतिभागियों को आरआई एमपी भगवती प्रसाद ने शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: यातायात माह के समापन पर भी दी सुरक्षित सफर करने की सीख
