Kanpur Airport से रिंग रोड को जोड़ने के लिए जल्दी ही भूमि का अधिग्रहण… NHI ने दो गांव किए चिह्नित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर एयरपोर्ट से रिंग रोड को जोड़ने के लिए जल्दी ही भूमि का अधिग्रहण किया गया।

कानपुर एयरपोर्ट से रिंग रोड को जोड़ने के लिए जल्दी ही भूमि का अधिग्रहण किया गया। एनएचएआई ने दो गांव के लिए चिह्नित किए।

कानपुर, अमृत विचार। शहर और आसपास के जिले के लोगों की जाम में फंसकर फ्लाइट न छूट सके, इसलिए रिंग रोड को एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी देने का फैसला लिया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस संबंध में निरीक्षण के बाद पाया है कि शहर की आउटर रिंग रोड से चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को जोड़ने के लिए 30 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए एनएचएआई ने दो गांवों की भूमि चिह्नित भी कर ली है। अब भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए तैयारी की जा रही है। 

शहर में बनने वाली आउटर रिंग रोड के रास्ते शहर और आसपास जनपदों के लोग सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इससे शहर के जाम में फंसकर उनकी फ्लाइट नहीं छूटेगी। वर्तमान में शहर के चारों ओर 93.20 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। रिंग रोड कानपुर देहात, उन्नाव से भी होकर गुजरेगी।

एनएचएआई ने चकेरी से एयरपोर्ट तक 1.50 किलोमीटर लंबी फोरलेन रोड के निर्माण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। पांच माह पहले इस प्रस्ताव पर मुख्यालय ने अपनी मुहर लगा दी थी।

रिंग रोड से चकेरी एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी की अनुमति मिलने के बाद एनएचएआई ने चकेरी के आसपास दो गांवों को भूमि अधिग्रहण के लिए चिह्नित किया। यहां फोरलेन निर्माण के लिए एनएचएआई को 30 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। एयरपोर्ट से रिंग रोड जुड़ने के बाद कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, कन्नौज, औरैया  व घाटमपुर से फ्लाइट पकड़ने के लिए आने वाले लोगों को शहर के जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। 

नए टर्मिनल आने-जाने में यात्रियों को होती असुविधा

विमान यात्रियों को एयरपोर्ट का नया टर्मिनल शुरू होने से कई उड़ानों की सुविधा तो मिल गई है, लेकिन टर्मिनल से शहर आने का सुगम रास्ता अब तक नहीं मिल सका है। विमान यात्रियों को शहर में प्रवेश करने के लिए टर्मिनल से निकल कर फतेहपुर हाईवे पर करीब दो किलोमीटर जाकर यू-टर्न लेने के बाद शहर आना पड़ता है। गलत दिशा से आने पर अक्सर लोग हादसों का शिकार होते थे।

बीते दिनों मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह मुद्दा चर्चा में आने पर मंडलायुक्त ने डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल की अध्यक्षता में एनएचएआई, एआरटीओ, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, मोटर एसोसिएशन व रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम गठित की थी। टीम ने एयरपोर्ट आने-जाने के लिए सुगम यातायात की संभावनाएं तलाशी थीं, लेकिन नतीजा सिफर रहा था। इसी के बाद से रिंग रोड से एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी देने की मांग तेज हो गई थी।  

रिंग रोड से एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी देने के लिए 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण के लिए चिह्नित की गई है। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जल्द ही भूमि का अधिग्रहण पूरा कराया जाएगा।- नीरज कुमार, इंजीनियर, एनएचएआई।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: खतरे की आशंका पर सिजेरियन प्रसव को प्राथमिकता, डफरिन में सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने को शुरू हुई यूनिट

 

संबंधित समाचार