कासगंज: खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास: विधायक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा सोरों स्थित खेल स्टेडियम में रविवार से तीन दिवसयी नमो कबड्डी प्रतियोगिता शुरू कराई गई। प्रतियोगिता में जिले भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समापन पर विजेता पुरस्कृत किए जाएंगे। 

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी के नेतृत्व में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभर मुख्य अतिथि सांसद पुत्र सौरभ सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं  श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। अमांपुर के विधायक हरिओम वर्मा ने भी खिलाड़ियों के लिए आशीष वचन कहे। 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि नमो कबड्डी प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता में जिले भर के प्रतिभागी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर गुप्ता, रंजीत ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- कासगंज: अधिवक्ताओं का आरोप, कहा भ्रष्ट हैं सदर और नायब तहसीलदार 

 

 

संबंधित समाचार